दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दिल्ली में एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. घटना में आग ने दो इमारत की दो मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गोदाम में रखा काफी माल जल गया. Fire broke out in warehouse in Indralok​, Fire incidents in delhi

Fire broke out in warehouse in Indralok ​​Delhi
Fire broke out in warehouse in Indralok ​​Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 8:12 AM IST

इंद्रलोक इलाके में स्थित गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी जिले के इंद्रलोक इलाके में मंगलवार देर शाम एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखती पहली और दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पहली मंजिल पर मौजूद लोग समय पर बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई. विजयदशमी होने के कारण गोदाम बंद था और उसमें लोग नहीं थे.

गोदाम में कार्टन भरे होने के कारण आग तेजी से फैली. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण की थी की देर रात तक कूलिंग का काम चलता रहा. गौरतलब है कि इंद्रलोक के शहजादा बाग इलाके में कई बड़े गोदाम हैं, जिनमें पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

आग किस कारण से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. दमकल विभाग आग लगने के कारणों के साथ इस बात की भी जांच कर रहा है कि गोदाम में आग बुझाने के इंतजाम मौजूद थे या नहीं और विभागों से एनओसी ली गई थी कि नहीं. जांच में ही सामने आ पाएगा कि आग लगने से गोदाम में रखे कितने माल का नुकसान हुआ है. इससे पहले दिल्ली के विकासपुरी इलाके स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक कुत्ते की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Delhi: दिल्ली के विकासपुरी में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, डॉगी की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें-दिल्ली के घंटाघर इलाके में LPG सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details