नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी जिले के इंद्रलोक इलाके में मंगलवार देर शाम एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखती पहली और दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पहली मंजिल पर मौजूद लोग समय पर बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई. विजयदशमी होने के कारण गोदाम बंद था और उसमें लोग नहीं थे.
गोदाम में कार्टन भरे होने के कारण आग तेजी से फैली. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण की थी की देर रात तक कूलिंग का काम चलता रहा. गौरतलब है कि इंद्रलोक के शहजादा बाग इलाके में कई बड़े गोदाम हैं, जिनमें पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.