दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बवाना इलाके में चलती मर्सिडीज कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार - चलती मर्सिडीज कार में अचानक लगी आग

दिल्ली के बवाना इलाके में मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई और जलकर खाक हो गई. यह हादसा बवाना थाना इलाके के दरियापुर के पास हुआ. इस हादसे में दोनों कार सवार बाल-बाल बचे. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 8:58 AM IST

चलती मर्सिडीज कार में अचानक लगी आग

नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार रात मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई. हालांकि समय रहते चालक शिवकुमार कार से निकलने में कामयाब हो गया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया, लेकिन कार पूरी जल गई. बताया जा रहा है कि कारोबारी शिवकुमार अपने चालक के साथ दरियापुर जा रहे थे. इसी दौरान ब्लोवर से गर्म हवा आने लगी तो चालक ने कार रोक दी. इसके बाद जैसे ही उन्होंने बोनट उठाया तो कार में आग लग गई. उन्होंने दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई. कार सवार मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वहीं, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अमित सोनिया विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. वह मॉडल टाउन इलाके में ही एक दुकान में काम करता था. रविवार देर शाम अमित दुकान के बेसमेंट में नीचे उतरा और जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो लोग बेसमेंट में गए. लोगों ने बताया कि अमित के एक हाथ में पाइप और दूसरे हाथ मोटर में था. उसका शरीर पानी में पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि पानी निकालने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मोटर सहित पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है. जिस बिल्डिंग के बेसमेंट में यह हादसा हुआ और अमित की मौत हुई.

ये भी पढ़ें :नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details