नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार रात मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई. हालांकि समय रहते चालक शिवकुमार कार से निकलने में कामयाब हो गया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया, लेकिन कार पूरी जल गई. बताया जा रहा है कि कारोबारी शिवकुमार अपने चालक के साथ दरियापुर जा रहे थे. इसी दौरान ब्लोवर से गर्म हवा आने लगी तो चालक ने कार रोक दी. इसके बाद जैसे ही उन्होंने बोनट उठाया तो कार में आग लग गई. उन्होंने दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई. कार सवार मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
वहीं, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अमित सोनिया विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. वह मॉडल टाउन इलाके में ही एक दुकान में काम करता था. रविवार देर शाम अमित दुकान के बेसमेंट में नीचे उतरा और जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो लोग बेसमेंट में गए. लोगों ने बताया कि अमित के एक हाथ में पाइप और दूसरे हाथ मोटर में था. उसका शरीर पानी में पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि पानी निकालने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.