दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नत्थूपुरा बस स्टैंड के सामने वाटिका में लगी आग, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड - Fire brigade not arrive in Burari on time

बुराड़ी के नत्थूपुरा बस स्टैंड के सामने रिहायशी इलाके के पास बनी वाटिका में आग लगी थी. वाटिका में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा था.

बस स्टैंड के सामने वाटिका में लगी आग
बस स्टैंड के सामने वाटिका में लगी आग

By

Published : Apr 7, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी के नत्थूपुरा बस स्टैंड के सामने रिहायशी इलाके के पास बनी वाटिका में आग लगी थी. वाटिका में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा था. यहां काम करने वाले कर्मचारी का परिवार बाल-बाल बच गया.

बस स्टैंड के सामने वाटिका में लगी आग

समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
बुधवार की दोपहर नत्थूपुरा मोड़ के पास वाटिका में भीषण आग लग गई थी. बुराड़ी में आसपास फायर स्टेशन न होने की वजह से समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थीं. स्थानीय लोगों ने खुद ही पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. वाटिका के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें-नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं से पूरा आसमान काला हो गया था और दूर-दूर से आग के धुआं को देखा जा सकता था. करीब एक घंटे बाद फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसमें आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

ये भी पढ़ें-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले लोग


यहां के लोग कई बार फायर स्टेशन की मांग दिल्ली सरकार से कर चुके हैं. इस क्षेत्र में भी फायर स्टेशन खुलने चाहिए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details