नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्केट की एक दुकान में आग लग गई. आग रात करीब दस बजे एक साइकिल की दुकान में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बवाना मेन मार्केट में आग लगने की वजह से लोगों का वहां पर जमावड़ा लग गया.
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई. इस आगजनी में दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. साइकिल की दुकान में टायर और प्लास्टिक के कई अन्य सामान रखे थे. इसके चलते आग तेजी से फैली और अंदर रखे हुए सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आग किन कारणों से लगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.