नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर शनि मंदिर के पास रविवार सुबह एक एक्सयूवी में अचानक ब्लास्ट के बाद आग लग गई (The car caught fire after a sudden explosion), जिससे कार में सवार युवक की जलकर मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम, दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के आदर्श नगर ऑटो वर्कशॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में सुबह के वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कार में भीषण आग लग गई और एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. जिस वक्त कार में आग लगी, उसमें बड़ा धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझने तक गाड़ी से अंदर व्यक्ति की जलकर मौत हो चुकी थी.
अलीपुर इलाके में कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग गाड़ी हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव सिदोली के पते पर रजिस्टर्ड है. गाड़ी का नंबर HR 49 H 4693 KIA है और वह रिशु राम के नाम पर है. गाड़ी के अंदर कुछ जले हुए कपड़े भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की कई एंगल से जांच-पड़ताल में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप