नई दिल्ली:दिल्ली के जहांगीरपुरी बी ब्लॉक में शुक्रवार शाम एक घर में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में दमकल विभाग को जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभी भी कूलिंग का काम जारी है. घर के अंदर धुआं होने की वजह से दमकल कर्मियों को घर के अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए धुआं निकलने का इंतजार किया जा रहा है.
गनीमत रही कि जो लोग मकान के अंदर थे वह समय रहते बाहर निकल आए. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लगी है, लेकिन अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल कर्मियों का कहना है कि घर के अंदर धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से अंदर जाना मुश्किल है और अभी कूलिंग का काम भी बाकी है. पूरी तरीके से कूलिंग का काम खत्म होने के बाद इन्वेस्टिगेशन होने पर साफ हो पाएगा की आग किन कारणों से लगी.