नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के सिरसपुर इलाके का है, जहां गुरुवार शाम को एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. यहां शुरुआत में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया, लेकिन अंदर काफी सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
इसके बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कई बार ब्लास्ट भी हुआ, जिससे इमारत का 80 प्रतिशत हिस्सा ढह गया. इस भीषण आग से कितने का नुकसान हुआ यह अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में लाखों का माल रखा हुआ था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है.