नई दिल्ली:नार्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार को तीन मंजिला गर्ल्स पीजी में आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग के कारण पूरी इमारत में घुआं फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते जिले के डीसीपी भी मौके पर पहुंचे. इमारत में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंदर कोई मौजूद तो नहीं है. इमारत में करीब 35 लड़कियां मौजूद थीं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से पांच लड़कियों को रेस्क्यू कर फायर ब्रिगेड ने अस्पताल भेजा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.