नई दिल्ली:दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह अचानक कॉस्मेटिक और सॉल्वेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल विभाग की 25 गाड़ियां और फायर फाइटर घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग को काबू करने का प्रयास लगातार जारी है.
फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, लेकिन अभी तक जनहानि की कोई खबर नहीं है. बताया गया कि दमकल विभाग की गाड़ियां, जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. इस दौरान फैक्ट्री का केमिकल मेन रोड पर आ गया, जिससे एक गाड़ी में भी आग लग गई. दमकल कर्मियों ने सबसे पहले मेन रोड पर खड़ी गाड़ी और बाहर की आग पर काबू पाया.