नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना स्थल पर दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर जरूर स्वाहा हो गया. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
सोमवार सुबह बवाना इलाके में हाहाकार मच गया. दरअसल दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि आसपास की इमारत के लिए भी खतरा बन गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद एक के बाद एक दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत और घंटों बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, तब तक फैक्ट्री का लगभग सारा माल जलकर खाक हो गया.