नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों ने आसपास की जगह को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गई. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक का दाना बनता है. राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आग कर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी
फैक्ट्री में आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. दमकल विभाग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. आग की वजह से हर तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ है और लोगों में अफरातफरी का माहौल है. यह पहली बार नहीं है जब नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है.