दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire Incident: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

दिल्ली के नरेला क्षेत्र के भौरगढ की प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाले एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची. दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 11:38 AM IST

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों ने आसपास की जगह को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गई. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक का दाना बनता है. राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आग कर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी

फैक्ट्री में आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. दमकल विभाग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. आग की वजह से हर तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ है और लोगों में अफरातफरी का माहौल है. यह पहली बार नहीं है जब नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है.

आग लगने की घटना पहली बार नहीं

9 सितंबर को भी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक का सामान बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. आग लगने के समय फैक्ट्री में कर्मचारी मौजूद थे. सभी को सीढ़ियों से उतारकर नीचे लाया गया था. सभी कर्मचारियों की जान बचाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Fire Incident: फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर 27 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : Sep 11, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details