नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पार्किंग विवाद का मामला सामने आया है. उत्तरी जिले के मलका गंज इलाके में पार्किंग को लेकर दो लोगों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े में घायल दोनों लोगों के नाम प्रवीण सोनकर व मोहम्मद आरिफ है. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मलका गंज इलाके में रावलपिंडी स्कूल के पास दो लोगों के बीच कबीर बस्ती में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को शाम करीब छह बजे मिली. पुलिस को पता चला कि प्रवीण सोनकर उम्र47 साल और मोहम्मद आरिफ उम्र 25 साल के बीच दुकान के बाहर टेंपो पार्क करने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में झगड़े का रूप ले लिया. इस झगड़े में दोनों लोगों को चोट आई है. प्रवीण सोनकर के चेहरे पर आंख के पास चोट आई है, जबकि मोहम्मद आरिफ के गले के पास मामूली चोट के निशान हैं. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इलाके में प्रवीण सोनकर आम आदमी पार्टी के नेता है. पुलिस ने दोनों का अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया और दोनों पर कार्रवाई कर रही है.