दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दुकान के बाहर टेंपो पार्क करने को लेकर दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा, शिकायत दर्ज

राजधानी दिल्ली में पार्किंग की समस्या लोगों के लिए अक्सर विवाद का विषय रहा है. इसमें कई बार किसी की दुकान और मकान के बाहर जबरन गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा भी होता रहा है. ताजा मामला उत्तरी जिले के मलका गंज इलाके का है, जहां दो लोगों के बीच टेंपो पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया है.

delhi news
दिल्ली में पार्किंग को लेकर झगड़ा

By

Published : Feb 12, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पार्किंग विवाद का मामला सामने आया है. उत्तरी जिले के मलका गंज इलाके में पार्किंग को लेकर दो लोगों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े में घायल दोनों लोगों के नाम प्रवीण सोनकर व मोहम्मद आरिफ है. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मलका गंज इलाके में रावलपिंडी स्कूल के पास दो लोगों के बीच कबीर बस्ती में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को शाम करीब छह बजे मिली. पुलिस को पता चला कि प्रवीण सोनकर उम्र47 साल और मोहम्मद आरिफ उम्र 25 साल के बीच दुकान के बाहर टेंपो पार्क करने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में झगड़े का रूप ले लिया. इस झगड़े में दोनों लोगों को चोट आई है. प्रवीण सोनकर के चेहरे पर आंख के पास चोट आई है, जबकि मोहम्मद आरिफ के गले के पास मामूली चोट के निशान हैं. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इलाके में प्रवीण सोनकर आम आदमी पार्टी के नेता है. पुलिस ने दोनों का अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया और दोनों पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने महिला समझकर किन्नर को दिया लिफ्ट, लूट ली सोने की चेन

बता दें कि पिछले साल साउथ ईस्ट दिल्ली के जमरुदपुर इलाके में बाइक पार्किंग को लेकर एक शख्स ने एक महिला और उसके भतीजे के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं महिला के साथ बदसूलकी और छेड़खानी भी की थी. हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. दरअसल, महिला के भतीजे ने पड़ोसी को बाइक ठीक तरह से खड़ी करने को कहा, ताकि वह अपनी स्कूटी लगा सके. इस बात पर पड़ोसी भड़क गया और महिला के भतीजे के साथ गाली-गलौज करने लगा. महिला का आरोप है कि वह आई तो पड़ोसी का पूरा परिवार आ गया, उसे और उसके भतीजे के साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें :महरौली में DDA का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, लोगों ने लगाए डीडीए गो बैक के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details