नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रविवार को डीटीसी की लो फ्लोर बस में भीषण आग लग गई. डीटीसी की बस धू-धू कर रोड पर ही जलती रही. गनीमत रही सभी यात्री समय रहते बस से निकल गए. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारणों का कुछ साफ पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.
राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड बादली मोड़ के पास रविवार को डीटीसी की एक बस में अचानक आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि चालक ने बस से धुआं निकलते देख सभी सवारियों को समय रहते नीचे उतार दिया. आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी मिली.