दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30-40 झुग्गियां जलकर राख - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में आग लग गई, (Fierce fire broke out in slums in Jahangirpuri) जिससे करीब 30 से 40 झुग्गी जलकर राख हो गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया है लेकिन यहां रहने वाले लोग अब बेघर हो गए हैं.

s
s

By

Published : Dec 10, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:07 PM IST

जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में अचानक आग लग (Fierce fire broke out in slums in Jahangirpuri) गई, जिसने देखते ही देखते इलाके की करीब 30 से 40 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल थी कि इसका धुआं और आग का गुब्बार दूर रिंग रोड से भी देखा जा सकता था. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

झुग्गियों में लगी आग

इस दौरान दमकल कर्मी आग लगने वाली जगह पर दोनों तरफ से पानी की बौछार कर रहे थे. जहां रिंग रोड की तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी, तो वहीं जहांगीरपुरी की तरफ से भी दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए थे. करीब 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन इस अग्निकांड में लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में चल रहे गोदाम में लगी भयंकर आग, उठ रहे सवाल

आग लगने के बाद लोग तुरंत ही झुग्गियों से बाहर निकले जिससे किसी की जान को कई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन इस घटना में कई परिवारों का सामान जलकर राख हो गया जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान कड़ाके की ठंड में यहां रहने वाले गरीब परिवार अपनी झुग्गियों को जलते हुए देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए. इस अग्निकांड के एक पीड़ित हबीबुल ने कहा कि घर में रखा राशन कपड़े पैसे सब इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए. ऐसे में लोगों की नाराजगी उन राजनीतिक पार्टी के नेताओं से भी है, जो करीब 1 हफ्ते पहले तो इनके पास हर रोज आकर इनकी सहायता और मुसीबत में साथ खड़े रहने के दावे कर रहे थे.

घटना में दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल वहां कूलिंग का काम चल रहा है जिसके बाद ही यह पता लग पाएगा कि आग लगने के कारण क्या थे और कितना नुकसान हुआ है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details