दिल्ली

delhi

गांधी विहार स्थित निरंकारी कॉलोनी के पास के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल की सात गाड़ियां मौजूद

By

Published : Feb 12, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:40 PM IST

उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके के निरंकारी कॉलोनी के पास के जंगल में भीषण आग की सूचना है. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आशंका जताई जा रही है कि आग की चपेट में कई जानवर भी आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

निरंकारी कॉलोनी के जंगलों में लगी आग.

नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके और निरंकारी कॉलोनी के पास के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना है. मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक जंगल के एक हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. आग इतनी भयानक थी कि उससे पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर गया. आसपास रिहायशी मकान है, जहां धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा था. जैसे लोगों को इस बारे की जानकारी मिली, वहां लोगों का जमा होना भी शुरू हुआ और दमकल को इस बात की जानकारी दी गई.

जानकारी मिलते ही दमकल की एक के बाद एक सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जानकारी देने के काफी समय बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिसकी वजह से आग में जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और सूखे पत्ते और झाड़ियां होने की वजह से आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई. इसी जंगल में कई जीव जंतु भी अपना डेरा जमाए हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद

आशंका जताई जा रही है कि कई जानवर इसकी चपेट में आ गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुला जंगल और तेज हवा होने की वजह से आग ने बहुत ही जल्द अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही सात दमकल की गाड़ियों को जब जानकारी दी गई तो काफी समय बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है.

ये भी पढे़ंः पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

Last Updated : Feb 12, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details