नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके और निरंकारी कॉलोनी के पास के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना है. मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक जंगल के एक हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. आग इतनी भयानक थी कि उससे पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर गया. आसपास रिहायशी मकान है, जहां धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा था. जैसे लोगों को इस बारे की जानकारी मिली, वहां लोगों का जमा होना भी शुरू हुआ और दमकल को इस बात की जानकारी दी गई.
जानकारी मिलते ही दमकल की एक के बाद एक सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जानकारी देने के काफी समय बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिसकी वजह से आग में जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और सूखे पत्ते और झाड़ियां होने की वजह से आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई. इसी जंगल में कई जीव जंतु भी अपना डेरा जमाए हुए थे.