नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली मेंभजनपुरा के वजीराबाद मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक बिल्डिंग में शनिवार को अचानक आग लग गई. इसमें झुलसकर एक महिला की मौत हो गई. कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. इसमें 20 से ज्यादा फायरकर्मी मौजूद थे. इसके बाद आग बुझाने की शुरुआत की गई, लेकिन बुझने की जगह आग ज्यादा ही भड़क उठी. इसके बाद और भी गाड़ियां मंगवाई गई.
इसके बाद असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर कौशल किशोर और एसटीओ किशन पाल के साथ 24 से ज्यादा दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इसके बाद कूलिंग का काम शुरू किया गया. इस घटना में राहत की बात यह रही कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर चल रहे इंस्टीच्यूट में छुट्टी थी. इस कारण वहां कोई मौजूद नहीं था. आग की लपटें ऊपर की मंजिल पहुंच चुकी थी.