दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सदर बाजार में कार में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग, 8 कार और 20 से अधिक बाइक खाक - कार में विस्फोट से लगी भीषण आग

दिल्ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र के 12 टूटी चौक के पास ढाबे के किनारे खड़ी एक कार में गुरुवार देर शाम आग लग गई. आग कार में लगे सीएनजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थी. इसमें 8 कार और 20 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. (Fierce fire broke out due to blast in car in Sadar Bazar)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 9:01 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली केसदर बाजार थाना क्षेत्र के 12 टूटी चौक के पास ढाबे के किनारे खड़ी एक कार में देर शाम आग लग गई. आग कार में लगे सीएनजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थी. ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास खड़े वाहनों में भी तेजी से आग फैल गई. इस दौरान करीब 8 कार और 20 से अधिक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. शाम करीब 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान किसी भी व्यक्ति के घायल होने या आग में फंसने की सूचना नहीं है. (Fierce fire broke out due to blast in car in Sadar Bazar)

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 6:20 बजे पर आग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना के दौरान कार के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई थी, जिसकी वजह से आग ज्यादा भड़क गई. परिवार के अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय थाने को सूचना दे दी गई है. इस दौरान लापरवाही की धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

सदर बाजार में कार में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाला पर ED का दावा- सिसोदिया ने बदले 14 मोबाइल फोन, सबूत मिटाने के लिए 1.38 करोड़ के फोन नष्ट

नहीं थम रही आग की घटनाएंःराजधानी में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है. कुछ दिन पहले ही भगीरथ पैलेस मार्केट में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान कई इमारतों में स्थित करीब डेढ़ सौ दुकानें जलकर खाक हो गई थी. इससे पहले भी नेहरू प्लेस लाजपत नगर समेत कई बड़े बाजारों में आग की घटनाएं हुई हैं. इस दौरान अग्निशमन विभाग के दावों की कलई खुलती नजर आए. आग की घटनाओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट भी कई बार डीडीए एमसीडी समेत कई जिम्मेदार विभागों को नोटिस जारी कर चुका है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details