दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर: 5 हजार में तय हुआ 'ईमान का सौदा', पैसे लेते ही कर्मचारी पहुंच गया हवालात - ईटीवी भारत दिल्ली

आरोपी शौचालय की तरफ भागा और रुपयों को शौचालय में डाल दिया. लेकिन इसके बावजूद 3500 रुपये बरामद हो गए.

ACD रिश्वत मांगने वाला को किया गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Aug 16, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली:आजादपुर सब्जी मंडी में चाय-सिगरेट बेचने वाले एक शख्स को भी रिश्वतखोर कर्मचारी ने नहीं छोड़ा. उसने धमकी दी कि बाजार में चाय बेचने के लिए उसे दस हजार रुपये देने होंगे. रुपये नहीं दिए तो वह बाजार से भगा देगा. पांच हजार में सौदा तय हो गया. उसने जब पीड़ित से रकम ली तो भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ACD ने रिश्वत मांगने वाला को किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अनुसार शुक्रवार को आजादपुर सब्जी मंडी के अंदर चाय और सिगरेट बेचने वाले एक शख्स ने शाखा से संपर्क किया. उसने शिकायत कर बताया कि आजादपुर सब्जी मंडी के एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) का फीस कलेक्टर कृष्ण कुमार उसे परेशान कर रहा है. बाजार में चाय की दुकान चलाने के लिए वह उससे दस हजार रुपये मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर उसे बाजार से निकालने की धमकी दे रहा है.

पांच हजार में तय हुई डील

पीड़ित ने शाखा को बताया कि उसने कृष्ण कुमार को अपनी गरीबी के बारे में बताया. उसने बातचीत की तो वह पांच हजार रुपये लेने को तैयार हो गया. यह रकम लेकर कृष्ण उसे अपने दफ्तर में बुला रहा है. लेकिन वह मदद के लिए शाखा के पास पहुंच गया. इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एक टीम बनाई और उसके साथ भेजी. उसके पास रिश्वत के लिए पांच हजार रुपये थे. जिसे लेकर वह एपीएमसी के दफ्तर पहुंचा.

शौचालय में डाल दी रिश्वत की रकम

दफ्तर में जैसे ही उसने कृष्ण कुमार को 5 हजार रुपये दिए तो उसने यह रकम ले ली. रुपये लेने का इशारा मिलते ही 5 गवाहों के सामने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने छापा मार दिया. उन्हें देखते ही आरोपी शौचालय की तरफ भागा और रुपयों को शौचालय में डाल दिया. लेकिन इसके बावजूद 3500 रुपये बरामद हो गए. उसको मौके से भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details