नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के श्रीनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर रख दिया. श्रीनगर इलाके में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुभाष नाम का बुजुर्ग व्यक्ति जो कि अपने दो बेटों के साथ नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के श्री नगर गली नंबर 2 के एक मकान में किराए पर रहता था.
बुधवार देर शाम बुजुर्ग का उसके बेटे अजय से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते यह विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया. अजय ने अपने पिता सुभाष की लात घुसा से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आसपास के लोगों ने घायल हालत में बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अजय को धर दबोचा.