नई दिल्ली: दिल्ली में टिड्डियों की संभावना को लेकर नॉर्थ दिल्ली DM ने सभी SDM को अलर्ट किया है. किसानों को बचाए बचाव हेतु उपाय सुझाए जा रहे है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक टिड्डी दल दिल्ली के नरेला, अलीपुर, बख्तावरपुर तक पहुंच सकता है. इससे बचाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बख्तावरपुर से निगम पार्षद सुनीत चौहान ने कहा नगर निगम भी किसानों की सहायता के लिए तैयार है
डीएम ने दिया मदद का आश्वासन
सुनित चौहान का कहना है कि उनकी बात नरेला जॉन के DC व जिले के DM से हुई है. सभी की तरफ से पूरी मदद की जाएगी. साथ ही डीएम ने किसानों को बचाव हेतु एक पत्र भी किसानों तक भेजा है, जिसमें सुझाव दिए गए हैं. टिड्डियों के प्रवेश करने पर ढोल नगाड़े, ट्रैक्टर का हॉन, गाड़ी का तेज हॉन, आदि से आवाज करें जिससे टिड्डियां भाग सकती है.