दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में टिड्डी दल के प्रवेश से किसानों में हड़कंप, ये हैं बचाव के उपाय - फसलों को भारी नुकसान

राजधानी दिल्ली में भी टिड्डी दल पहुंच चुका है. इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर किसान हर कोई सतर्क हो गया है. दिल्ली के बख्तावरपुर से निगम पार्षद सुनीत चौहान भी अलग अलग तरीके से लोगों को ठंड से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.

Delhi: Administrative officials telling farmers ways to avoid grasshopper
दिल्ली: किसानों को टिड्डी दल से बचने के उपाय बता रहे प्रशासनिक अधिकारी

By

Published : Jun 27, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में टिड्डियों की संभावना को लेकर नॉर्थ दिल्ली DM ने सभी SDM को अलर्ट किया है. किसानों को बचाए बचाव हेतु उपाय सुझाए जा रहे है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक टिड्डी दल दिल्ली के नरेला, अलीपुर, बख्तावरपुर तक पहुंच सकता है. इससे बचाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बख्तावरपुर से निगम पार्षद सुनीत चौहान ने कहा नगर निगम भी किसानों की सहायता के लिए तैयार है

दिल्ली: किसानों को टिड्डी दल से बचने के उपाय बता रहे प्रशासनिक अधिकारी

डीएम ने दिया मदद का आश्वासन

सुनित चौहान का कहना है कि उनकी बात नरेला जॉन के DC व जिले के DM से हुई है. सभी की तरफ से पूरी मदद की जाएगी. साथ ही डीएम ने किसानों को बचाव हेतु एक पत्र भी किसानों तक भेजा है, जिसमें सुझाव दिए गए हैं. टिड्डियों के प्रवेश करने पर ढोल नगाड़े, ट्रैक्टर का हॉन, गाड़ी का तेज हॉन, आदि से आवाज करें जिससे टिड्डियां भाग सकती है.

ये भी है बचाव की तरीका

खेत के किनारे नालिया बनाकर उसे पानी से भर दे, ताकि टिड्डियों के अंडे नष्ट हो जाए. लाइट ट्रिप का प्रयोग करें, सूखी मिर्च के पौधे को खेतों में जलाए, जिससे जहरीली गंद पैदा होगी और टिड्डियों से बचाव होगा. साथ ही खेत में कुछ ऐसी सुखी खरपतवा इक्कठा रखें ताकि टिडडी आने पर तुरंत आग लगाई जा सके.


फसलों को भारी नुकसान

टिड्डी दल भारत के कई राज्यों में आतंक मचा चुका है. खास तौर पर किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ जिसके बाद अब दिल्ली में जैसे ही प्रवेश किया तो लोग घबराए हुए हैं. साथ ही बचाव के अलग-अलग तरीके भी तैयार करने में जुटे हैं. जिससे टिड्डी दल को जल्द से जल्द दिल्ली की सीमा से बाहर कर दिया जाए और किसानों का नुकसान ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details