दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में किसान परेशान, सवालों के घेरे में केजरीवाल सरकार - Farmers

किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने जितेंद्र खत्री ने कहा कि नरेला अनाज मंडी में किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. जाम से हर दिन दो चार होना पड़ता है.

केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप

By

Published : Oct 23, 2019, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अन्य राज्यों की तरह की किसानों की हालत ठीक नहीं है. नरेला में बनी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में किसान भाव की समस्या से परेशान हैं. मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों का मुद्दा दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेंद्र खत्री ने उठाया.

एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में किसान परेशान

लगता है जाम

किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने जितेंद्र खत्री ने कहा कि नरेला अनाज मंडी में किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. नरेला मंडी में केंद्र सरकार के रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते और सड़क तंग होने के कारण ज्यादा जाम होता है. जिस कारण हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आने वाले किसान इस मंडी तक नहीं आ पाते.

जो किसान दूसरे राज्यों से नरेला मंडी में अनाज लेकर आ जाते हैं उनके लिए बड़ी समस्या मौसम भी है क्योंकि इसी दौरान अगर बारिश हो जाए तो उन किसानों का अनाज खराब हो जाता है. जिसकी आवाज खुद किसान और किसान नेता कई बार उठा चुके हैं, लेकिन मंडी समिति की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नरेला अनाज मंडी के पास बन रहे फ्लाईओवर की वजह से पिछले कई सालों से जाम की स्थिति बनी रहती है.

सवालों के घेरे में केजरीवाल सरकार

किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने कहा है कि इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा हो जाता है तो नरेला मंडी में जाम की समस्या का निवारण हो जाएगा और दूसरे राज्यों से आने वाले किसान आसानी से मंडी में पहुंच सकेंगे. दिल्ली के किसानों को भी अपनी फसल बेचने के लिए मंडी तक आने में कोई दिक्कत नहीं होगी. रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य पर हो रही देरी पर बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के कारण कुछ पेड़ काटने की अनुमति नहीं दे रहा है. अगर इन पेड़ों को काटने की अनुमति दी जाए, तो रेलवे ओवर ब्रिज का काम जल्दी पूरा हो जाएगा. जिससे किसानों की मंडी तक पहुंच आसान हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details