नई दिल्लीः केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली सहित देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली यूपी बार्डर यानी कि यूपी गेट पर चल रहे किसानों के आंदोलन को एक हफ्ते से अधिक हो चुका है. लगातार यूपी गेट पर किसानों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हजारों की संख्या में यहां पर किसान मौजूद हैं.
किसानों का देसी जुगाड़... किसानों को देसी जुगाड़ आया काम
इस दौरान किसानों को मोबाइल फोन चार्ज करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन किसानों ने मोबाइल चार्ज का भी देसी जुगाड़ निकाल लिया है. कहा जाता है कि जुगाड़ करने में भारतीय दुनियाभर में नंबर वन है. देसी जुगाड़ उन चीजों को कहते हैं, जो आसानी से आस पड़ोस में उपलब्ध सामानों का प्रयोग करके बनाई गई हों.
सर्किट बॉक्स को चार्जर से किया कनेक्ट
यूपी गेट के नीचे लगे सर्किट बॉक्स को खोल एक्सटेंशन बोर्ड को कनेक्ट कर किसान दर्जन भर मोबाइल एक बार में चार्ज कर रहे हैं. जबकि इससे पहले किसानों को मोबाइल चार्ज करने के लिए आसपास के पेट्रोल पंप जाना पड़ रहा था, लेकिन अब बारी-बारी से किसान अधिकतर मोबाइल अपने द्वारा बनाए गए जुगाड़ से ही चार्ज कर रहे हैं.
कई दिनों से यूपी गेट पर मौजूद हैं किसान
इसे लेकर किसानों का कहना था कि कई दिनों से हम यूपी गेट पर मौजूद हैं, ऐसे में मोबाइल बंद हो गए थे. चार्ज करने के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ रहा था, लेकिन अब यहीं मोबाइल चार्जिंग का देसी जुगाड़ निकाला है. जिससे बारी-बारी से किसान अपना फोन चार्ज कर रहे हैं.