नई दिल्ली:आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके में घर में सोए 4 लोगों की मौत हो गई. मकान से पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश बरामद की गई है. दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे में अंगीठी जली हुई थी. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी. अंगीठी के धुएं से सफोकेशन हुआ और दम घुटने के कारण सभी की मौत हुई होगी. मृत दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 साल और एक की 8 साल है.
अलीपुर थाना इलाके के खेड़ा गांव के दिनकर सिंह जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है. खेड़ा गांव में ही पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था .बीती रात दिनकर ने हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाई और पूरे परिवार के साथ सो गया. सुबह में दिनकर सिंह उनकी पत्नी ललिता देवी और साथ और 8 साल के दो बच्चे कमरे के मृत पाए गए. कमरे के अंदर अंगीठी जल रही थी.
जब आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस टीम मौके पर पहुंची दरवाजा अंदर से बंद था.दरवाजा खोले जाने पर चारों बेसुध मिले.शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है की अंगीठी के धुएं से सफोकेशन होने की वजह से ही चारों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें :ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 की मौत
अंगीठी का धुआं ऑक्सीजन को कम कर देता है साथ ही साथ गैस भी इससे बनती है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है. पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि शुरुआती जांच में अंगीठी की वजह से ही मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस मामले में तमाम पहलुओं से जांच कर रही है.
पहले भी कई बार इस तरीके के मामले देश के अलग-अलग कोनों से सामने आए हैं. जरूरत है ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर अंगीठी या किसी भी तरीके के अलाव का इस्तेमाल न करें और अगर मजबूरी में ऐसा करना भी पड़े तो दरवाजे और खिड़की का कुछ हिस्सा खोल कर रखे. जिससे धुआं बाहर निकल सके और किसी के लिए जानलेवा साबित ना हो. फिलहाल पुलिस ने इस हादसे में मौत की नींद सोए चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाा है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
अंगीठी जालाने से दो की मौत
दिल्ली मेंं लगातार अंगीठी जलाने की वजह से दम घुटने के कारण लगातार मौत की घटना सामने आ रही है. अब ताजा घटना वेस्ट जिले के इंद्रपुरी थाना इलाके के सी ब्लॉक से आई है, जहां एक कोठी में काम करने वाले दो लोगों की अंगीठी जलाने की वजह से दम घुटने के कारण मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है, कोठी के मालिक संजय शर्मा ने आम दिनों की तरह तीसरी मंजिल पर रहने वाले अपने ड्राइवर और एक नौकर के कमरे का दरवाजा खटकाया तो दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों अंदर बेसुध पड़े मिले साथ ही एक अंगीठी भी जल रही थी ऐसे में यह आशंका यही जताई जा रही है कि दोनों की मौत दम घपटने से हुई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा, 60 वर्षीय बुजुर्ग की चली गई जान