दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकली पुलिसकर्मी बनकर लूटे 34 लाख रुपये, चेकिंग का बहाना बनाकर दिया वारदात को अंजाम - नकली पुलिसकर्मी बर लूट की वारदात

दिल्ली से एक लूट की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी से 34 लाख रुपये लूट लिए गए. फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

delhi news
दिल्ली में लूट की वारदात

By

Published : Feb 8, 2023, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चांदनी चौक इलाके में कटे-फटे पुराने नोट बदलने का काम करने वाले कारोबारी से 34 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जांच के नाम पर फर्जी पुलिसकर्मी कारोबारी को पैसों के साथ अपनी गाड़ी में बैठाकर घूमते रहे. फिर कारोबारी को वजीराबाद इलाके में छोड़ कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि चांदनी चौक में कटे-फटे व पुराने नोट बदलने के कारोबारी के साथ गोखले मार्किट में बदमाशों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कारोबारी सूर्यप्रताप सिंह का चांदनी चौक इलाके में कटे फटे व पुराने नोट बदलने का कारोबार है. कारोबारी 6 फरवरी को दोपहर करीब 12 :30 बजे सब्जी मंडी स्तिथ गोखले मार्किट से पैसे लेने के बाद ई-रिक्शा से आ रहा था. उस समय उसके पास पांच बड़े पैकेट थे, जिनमें नोट भरे हुए थे.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी खोलना चाहता है मलेशियाई शिक्षण संस्थान

कारोबारी ने तीन पैकेट आशीष गुप्ता, जबकि दो पैकेट राजेश गर्ग से लिए थे. कारोबारी ई-रिक्शा से जब भारत पेट्रोलियम के पास पहुंचा, तभी पुलिस की वर्दी पहने चार लोगों जे जांच करने के नाम पर उन्हें रोक लिया. पुलिसकर्मी ने उससे उन पांचों पैकेटों के बारे में पूछताछ कर, जीएसटी बिल की कॉपी दिखाने कहा. लेकिन कारोबारी ने उन्हें नहीं दिखाया. इसके बाद चारों पुलिसकर्मियों ने सभी पांच पैकेट को अपनी गाड़ी में रखकर रोहिणी थाने का मामला बताते हुए उन्हें रोहिणी थाना आने को कहा. पुलिसकर्मी ने कोरोबारी को भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया और वजीराबाद फ्लाईओवर पर उतार दिया.

जब उन्हें पता चला कि उनके साथ बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है तो इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस को कारोबारी ने बताया कि उन पांच पैकेट में 34 लाख रुपये भरे हुए थे. पीड़ित की शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल चारों नकली पुलिसवालों की तलाश कर रही है. साथ ही इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल सरकार ने फ्री योगा क्लासेस को लेकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया: प्रवीण शंकर कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details