नई दिल्ली : बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक की चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक फैक्ट्री के बाहर खड़ा था, तभी कुछ लोगों से बहस हुई और बहस के बाद लोगों ने उसे चाकू मार दी. जानकारी के अनुसार, युवक की गर्दन, छाती और पैर पर चाकू से कई वार किए गए. युवक को आनन-फानन में बवाना स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है.
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते 28 फरवरी की रात लगभग 8.30 बजे बवाना स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल से एक युवक को चाकू से घायल अवस्था में अस्पताल लाने के बारे में बवाना पुलिस को जानकारी दी गई. युवक की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बवाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करण के रूप में हुई, जो बवाना जेजे कॉलोनी में रहता था. मृतक की उम्र 19 के करीब बताई जा रही है.
जिले के डीसीपी के मुताबिक, वह बवाना डीएसआईआईडीसी के सेक्टर-4 स्थित शमा कॉस्मेटिक फैक्ट्री में काम करता था. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि लगभग 8.15 बजे एक लड़का फैक्टरी आया और फोरमैन से करण को बुलाने के लिए कहा, क्योंकि वह उससे मिलना चाहता था. फोरमैन कारखाने के अंदर गया और करण को बुलाया. करण को उस लड़के से मिलने के लिए कारखाने से बाहर निकलते देखा गया और कुछ ही मिनटों के बाद करण को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया.