नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कल एक दिन का उत्तरी दिल्ली नगर निगम का पहला सदन होगा. सदन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह से बातचीत की.
ईटीवी भारत ने NDMC के मेयर अवतार सिंह से की बातचीत 'सभी समस्याओं का सदन में होगा समाधान'
इस पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से सदन से 1 दिन पहले बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम सदन के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए सदन बुलाया जाता है और सभी समस्याओं का समाधान इस सदन में किया जाएगा.
'आर्थिक स्थिति को लेकर लेकर हम चिंतित'
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा शासित निगम पहले भी करती रही है. जहां तक आर्थिक स्थिति का सवाल है तो उसको लेकर हम चिंतित हैं मैंने अपने कार्यकाल में लगभग 6 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. निगम की आर्थिक हालात को लेकर लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी. हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मेरी मुलाकात भी हुई. जिसके बाद उन्होंने आश्वासन भी दिया कि दिल्ली के विकास के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार मिलकर काम करेंगे. और यह अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी कहा था. कल विपक्ष के जरिए जो भी सवाल उठाया जाएगा उसका जवाब देने के लिए निगम पूरी तरीके से तैयार है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद निगम पूरी तरीके से सदन के लिए तैयार है. जहां तक निगम की खराब आर्थिक स्थिति का सवाल है. उसको लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मेरी बातचीत चल रही है देखते हैं आगे क्या होता है.