नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी जिले की पुलिस टीम लगातार अपराधों पर लगाम लगाने की विधि इलाके में गठित करते हुए आपराधिक घटनाओं और पूरी तरीके से अंकुश लगाने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में 17 तारीख को एएसआई सुनील कुमार और दलाल, शालीमार बाग थाना इलाके में ईआरवी से गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को मदद के लिए चिल्लाते हुए एक मोटरसाइकिल का पीछा करते देखा. अलर्ट ईआरवी कर्मचारी तुरंत वहां पहुंच गए. जहां पता चला कि पीड़ित शिकायतकर्ता जिम से अपने घर जा रहे थे, तभी दो व्यक्ति अचानक पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आए और उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया कर फरार हो गए.
शालीमार बाग इलाके में ईआरवी स्टाफ ने स्नैचर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार - शालीमार बाग इलाके में स्नैचिंग की वारदात
शालीमार बाग थाना इलाके में अलर्ट ईआरवी ने गश्त करने के दौरान एक स्नैचर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से झपटमारी किये हुए तीन मोबाइल फोन वारदात के वक़्त इस्तेमाल करने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है .
शालीमार बाग
ये भी पढ़े:-स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
ईआरवी स्टाफ ने तेजी से कार्रवाई की और शिकायतकर्ता के साथ बिना समय गंवाए मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने अरोपियों को धर दबोचा. जहां उनकी पहचान मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे इसके द्वारा दी गई और की वारदातों का खुलासा किया जा सके.