नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 90 वर्षीय बुजुर्ग की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पीड़ित के घर में नौकर था. आरोपी की पहचान रोहित चौधरी के रूप में हुई है. डीसीपी ईओडब्ल्यू सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिंदु शर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उनके अंकल कृष्ण गोपाल दुआ की 2017 में साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी. रोहित चौधरी ने इसके बाद उनकी संपत्ति हड़पने की साजिश की और इसमें उसके साथ सुनील चौधरी और प्रिंस चौधरी भी शामिल थे.
बिंदु शर्मा ने बताया कि 2017 में अंकल ने प्रिंस चौधरी को घरेलू सहायक के रूप में काम पर रखा था. उन्हें एक ड्राइवर की जरूरत थी. प्रिंस ने रोहित से मिलवाया और कहा कि वह ड्राइवर का काम कर सकता है. उसने बताया कि रोहित चौधरी उसका भाई है. कृष्ण गोपाल दुआ बहुत बीमार थे और वह चल फिर नहीं पाते थे इसलिए उन्होंने रोहित को काम पर रख लिया. अंकल की मौत के बाद प्रिंस चौधरी ने एक जीपीए प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रॉपर्टी उसने कृष्ण गोपाल दुआ से खरीदी थी. उसने बताया कि उसने इसकी रजिस्ट्री हौज खास सब रजिस्टार ऑफिस में करवाई थी. इसमें प्रॉपर्टी की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई थी.