नई दिल्ली : दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर निजी फर्म के कर्मचारियों से 28 लाख रुपये लूट (looted 28 lakhs by showing pistol) लिए. लूटी गई रकम में छह लाख भारतीय रुपये के बराबर विदेशी करेंसी भी शामिल है. वारदात के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइन्स थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शाम सवा पांच बजे हुई लूट :उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 19 दिसंबर सोमवार सिविल लाइन थाना पुलिस को जानकारी मिली की रिज रोड पर पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित जगतपाल और गरीब कुमार ने बताया कि वो विक्की लांबा की महेंद्रू एनक्लेव स्थित टूर एंड ट्रेवल्स और विदेशी मुद्रा से जुड़ी फर्म में काम करते हैं. दोनो कर्मचारी स्कूटी से कूचा घासी राम से 28 लाख रुपये लेकर जब दोनों सिविल लाइन थाना इलाके में रिज रोड की ओर पहुंचे तो शाम करीब 5.15 बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया.