नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला ने अपराध पर लगाम कसते हुए एक ही दिन में नौ झपटमार और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी का माल, चाकू, मोबाइल, मोटरसाइकिल बरामद हुए है. 23 दिसबंर की रात नरेला थाना क्षेत्र में दो हॉक आई टीम लगातार गस्त कर रही थी. तभी पुलिसकर्मियों ने नरेला के पास एक बाइक पर तीन संदिग्ध लड़कों को देखा और उनको रोककर पूछताछ की, तलाशी लेने पर उनके पास से चाकू, चोरी की बाइक और चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोशन, विक्रांत और मोहम्मद अली के रूप में हुई है.
वहीं नरेला थाना की दूसरी हॉक आई टीम ने वर्धमान माल के पास गस्त करते हुए एक दूसरी बाइक पर भी तीन संधिग्ध लड़कों को देखा. पूछताछ करने पर वह सही जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान आमिर, जमील और विशाल के रूप में हुई है. इनके पास से एक चोरी का मोबाइल और जमील के पास से चाकू बरामद हुआ. आमिर पहले भी चार वारदातों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें: चोरी कर भाग रहे शख्स को पुलिस ने दबोचा, सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद