नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर-भलस्वा रोड पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया (Elderly murdered in Bhalswa dairy ). मिली जानकारी के अनुसार, मुकुंदपुर रेड लाइट से एक बुजुर्ग व्यक्ति भलस्वा की तरफ जा रहे थे. तभी बीच में पड़ने वाली सुनसान रोड पर पहले से ही मौजूद दो बदमाशाें ने बुजुर्ग का बैग छीनने का प्रयास किया.
बुजुर्ग व्यक्ति ने बैग देने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाश छीन झपटी करने लगा. बुजुर्ग के साथ मारपीट करने लगा. इस बीच कुछ लाेगाें ने दूर से बदमाशाें काे मारपीट करते देखा. वे लाेग बुजुर्ग को बचाने के लिए आगे बढ़े. लोगों को आता हुआ देख बदमाश पकड़े जाने के डर से बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर हाईवे के नजदीक बने हुए नाले पर छलांग लगाकर फरार हो गए (old man stabbed to death in Bhalswa Dairy).