दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा डेरी में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या - Elderly man stabbed to death

दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर दिनदहाड़े बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. लोगों को आता देख नाले में छलांग लगाकर बदमाश फरार हाे गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल. Elderly man stabbed to death in Bhalswa Dair

चाकू घोंपकर हत्या
चाकू घोंपकर हत्या

By

Published : Aug 28, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर-भलस्वा रोड पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया (Elderly murdered in Bhalswa dairy ). मिली जानकारी के अनुसार, मुकुंदपुर रेड लाइट से एक बुजुर्ग व्यक्ति भलस्वा की तरफ जा रहे थे. तभी बीच में पड़ने वाली सुनसान रोड पर पहले से ही मौजूद दो बदमाशाें ने बुजुर्ग का बैग छीनने का प्रयास किया.

बुजुर्ग व्यक्ति ने बैग देने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाश छीन झपटी करने लगा. बुजुर्ग के साथ मारपीट करने लगा. इस बीच कुछ लाेगाें ने दूर से बदमाशाें काे मारपीट करते देखा. वे लाेग बुजुर्ग को बचाने के लिए आगे बढ़े. लोगों को आता हुआ देख बदमाश पकड़े जाने के डर से बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर हाईवे के नजदीक बने हुए नाले पर छलांग लगाकर फरार हो गए (old man stabbed to death in Bhalswa Dairy).

बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या

इसे भी पढ़ेंःसाेने के कड़े पर चांदी और ब्लैक काेटिंग कर कस्टम काे चकमा देने का प्रयास, पकड़े गये छह हवाई यात्री

आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. भलस्वा डेरी थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे एरिया की छानबीन में जुटे हुए हैं. नाले में जिस तरफ़ बदमाश कूदकर फरार हुए थे, वहां पुलिस को एक बैग मिला है, जिसमें एक चाकू और कट्टा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details