नई दिल्ली:राजधानी में रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला नेशनल हाईवे 44 का है. जहां सीरसपुर गुरुद्वारा के सामने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ही दूरी पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने उस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया क्योंकि रेड लाइट पर यह हादसा हुआ है. जिस वक्त कार ने टक्कर मारी उस वक्त कार की नंबर प्लेट टूटकर हादसे वाली जगह पर ही गिर गई, लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया.
NH-44 पर रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत दिल्ली
दिल्ली के नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया.
कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
मौके पर पहुंची स्वरूप नगर थाना पुलिस ने नंबर प्लेट को अपने कब्जे में ले लिया है और नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी के मालिक की तलाश में जुटी है. मृतक युवक की पहचान श्यामसुंदर झा भगत सिंह पार्क सीरसपुर के रूप में हुई है. श्यामसुंदर काम की तलाश में जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.