दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली गेट: कब्रों पर गंदगी फैलाने का वीडियो हो रहा वायरल, कमेटी पर लगे गंभीर आरोप - फिक्रे शाहजहांनाबाद एसोसिएशन

फिक्रे शाहजहांनाबाद एसोसिएशन ने दिल्ली गेट कब्रिस्तान में कब्रों पर गंदगी फैलाने को लेकर कब्रिस्तान कमेटी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. जिसको लेकर एसोसिएशन दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से कमेटी को भंग करते हुए मॉनिटरिंग कमेटी बने की मांग की.

fikar shahjahanabad association visit Delhi gate graveyard
कब्रों पर गंदगी

By

Published : Feb 1, 2021, 1:17 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली गेट कब्रिस्तान में कब्रों पर गंदगी करने का वीडियो वायरल होने के बाद फिक्रे शाहजहांनाबाद एसोसिएशन ने न केवल कब्रिस्तान का जायजा लिया. बल्कि कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से कब्रिस्तान कमेटी को भंग करते हुए मॉनिटरिंग कमेटी बने की मांग की है.

कब्रों पर गंदगी फैलाने का वीडियो हो रहा वायरल

कब्रों के इर्द गिर्द फैली गंदगी

जानकारी के मुताबिक गत दिनों से कब्रिस्तान का एक वीडियो पुरानी दिल्ली के इलाकों से वायरा हो रहा था, जिसमें कब्रों के इर्द गिर्द फैली गंदगी को दिखाया गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए फिक्र ए शाहजहांनाबाद वेलफेयर एसोसिएशन की टीम चीफ पैटर्न सुहैल अहमद खान के नेतृत्व में दिल्ली गेट स्थित जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम पहुंची. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे थे, यहां तक कि कुछ कब्रों पर भी गंदगी थी. कब्रिस्तान परिसर में घुसते ही अहाते में मौजूद कुछ बेहद पुरानी कब्रों पर सामान फैला था और कब्रें पूरी तरह से जर्जर हालात में थी. इसी क्षेत्र में शराब की खाली बोतलें और पानी गर्म करने के लिए बनाया गया चूल्हा, वहीं झाड़ियों के बीच की जगह को साफ करके बनाया गया था.

एसोसिएशन की टीम ने इस बाबत जब कब्रिस्तान के मुंशी से बात की, तो उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के बाहर मौजूद कुछ मांगने (फकीर) वाले इस जगह में घुसकर गंदगी फैलाते हैं. जिन्हें लेकर पुलिस को भी शिकायत दी जा चुकी है.

एसोसिएशन के चीफ पैटर्न सुहैल अहमद खान ने यहां की कमेटी पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगते हुए कहा कि मुर्दों के परिजनों से लिए जाने वाले पैसे के हिसाब से पिछले दस सालों से लिया जाने वाला करोड़ों का रुपया आखिर कहां है और आखिर उस रकम को कब्रिस्तान के सुधार और साफ सफाई में खर्च क्यूं नहीं किया जाता.

जांच के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाने की मांग

उन्होंने कहा कि दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानातुलह खान ने जिस तरह बटला हाउस कब्रिस्तान का औचक निरीक्षण करते हुए वहां होने वाली गड़बड़ी को पकड़ा है. उसी तरह से चेयरमैन को दिल्ली गेट कब्रिस्तान भी आकर देखना चाहिए कि आखिर यहां की कमेटी ने किस तरह की गड़बड़ियां मचाई हुई है. साथ ही उन्होंने मांग की यहां की कमेटी को भंग किया जाना चाहिए और इसकी जांच पड़ताल के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जानी चाहिए. ताकि यह बात सबके सामने आ सके कि आखिर यहां लोगों से दफनाने के नाम पर आने वाले पैसे का क्या हुआ.उन्होंने कब्रिस्तान कमेटी पर कमेटी के बैंक एकाउंट को सार्वजनिक करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें:-भलस्वा झील में लगा गंदगी का अंबार, अब पर्यटकों ने भी छोड़ा यहां आना

एसोसिएशन के अध्यक्ष आबिद बकाई ने कहा कि कब्रिस्तान में और बाउंड्री के बाहर अवैध कब्जे हैं. वहीं अंदर कब्रों को पक्का किए जाने के नाम पर भी मोटी रकम परिवार वालों से वसूली जाती है. आखिर उस पैसे का क्या हिसाब है. उन्होंने कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस कमेटी को तत्काल खत्म करते हुए दिल्ली वक़्फ इसकी व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर नई कमेटी बनाए. ताकि कौम के पैसे की बर्बादी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details