नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ऐसे कई बच्चे हैं जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई से संबंधित चीजें तक जुटा नहीं पाते हैं. इसके अभाव के चलते ये बच्चे पढ़ाई-लिखाई से वंचित रह जाते हैं. इसे देखते हुए सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सौजन्य से जहांगीरपुरी में करीब 2,000 बच्चों को एजुकेशनल किट वितरण किया गया. इस दौरान बच्चे भी खासे उत्साहित दिखे. एजुकेशन किट में बच्चों को स्कूली बैग, पेंसिल बॉक्स, नोटपैड, पानी की बोतल, कुछ किताबें, जूते और कई अन्य सामग्रियां दी गईं.
इतना ही नहीं, फाउंडेशन द्वारा यह भी तय किया गया कि समय-समय पर बच्चों को पढ़ाई से संबंधित चीजें उपलब्ध कराई जाती रहेंगी, जिससे गरीब बच्चे पढ़ लिख कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. यह संस्था, गरीब बच्चों में स्टेशनरी का वितरण, पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों की सहायता करने का कार्य करती रहती है. इसी मदद के उद्देश्य से इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामान भी वितरित किया गया.