नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुध नगर जनपद राष्ट्रीय राजधानी से सटा हुआ है और नोएडा को एक हाइटेक सिटी भी कहा जाता है, पर इस हाईटेक सिटी में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो दुर्घटनाओं को दावत देने का काम कर रही हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी आँख खोले मूकदर्शक बने हुए हैं. इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में चलने वाले ई रिक्शा हैं. जो बिना मानक के धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी इन पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है. ई रिक्शा चलाने वालों का जो मानक तय किया गया है, उसे कोई भी पूरा करता नहीं दिख रहा है. ज्यादातर ई रिक्शा बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं. वहीं उसे (E rickshaw driver arbitrary in Noida) चलाने वाले के पास कोई लाइसेंस नहीं है, जबकि दोनों होना अनिवार्य है, पर इस संबंध में ना ही ट्रैफिक विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही आरटीओ विभाग. दोनों ही किसी बड़े हादसे का इंतजार करने में लगे हुए हैं.
नोएडा में अवैझ रूप से चल रहा ई रिक्शा गौतम बुध नगर जनपद में एआरटीओ विभाग से करीब साढ़े 8000 ई रिक्शा और रजिस्टर्ड हैं, जबकि पूरे जनपद में देखा जाए तो 15,000 से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं. सड़कों पर चलने वाले ई रिक्शा और उसे चलाने वाले चालकों के निर्धारित मानक का ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल किया. इस पड़ताल में पाया गया कि बिना मानक और बिना रोक टोक के सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं. वहीं मानक और लाइसेंस के संबंध में जब ई रिक्शा चालकों से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे पास न ही डीएल (Driving License) है और ना ही गाड़ी के पेपर. साथ ही देखा गया कि गाड़ियों पर नंबर प्लेट और लाइट तक नहीं है. मानक को ताक पर रखकर चलने वाले ई रिक्शा नोएडा को गोल चक्कर सेक्टर 11, सेक्टर 37, सेक्टर 6 ,रजनीगंधा, सेक्टर 62 , एनआईबी , छिजारसी, अट्टा पीर, 12/22, 55/56 सहित पूरे महत्वपूर्ण स्थानों पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का तीसरे दिन भी विरोध जारी रसूलपुर में महिलाएं बैठीं धरने पर
ई-रिक्शा के मानक और रजिस्ट्रेशन के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ईटीवी भारत से एआरटीओ विभाग के प्रवर्तन अधिकारी दीपक शाह ने बताया कि गौतम बुध नगर जनपद में 8509 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. वहीं ई रिक्शा चलाने वाले चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, साथ ही सभी ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है, बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर ई रिक्शा चलाना गैरकानूनी है और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जनपद में सड़कों पर कितने अवैध तरीके से ई रिक्शा क्यों चल रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप