दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू शिक्षक VC ऑफिस का गेट तोड़ अंदर घुसे, लगाए नारे - डीयू शिक्षक कुलपति कार्यालय में घुसे

डीयू के शिक्षकों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारी शिक्षक डीयू के नॉर्थ कैंपस के गेट नंबर-4 और कुलपति कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए प्रवेश करने में कामयाब हुए हैं और लगातार कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

du  Teachers enter VC office, du adhoc teacher issue
डीयू शिक्षकों ने वीसी ऑफिस का गेट तोड़ा

By

Published : Dec 4, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: डीयू के शिक्षक 28 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर के विरोध में हड़ताल पर हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षक डीयू के नॉर्थ कैंपस के गेट नंबर-4 और कुलपति कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए प्रवेश करने में कामयाब हो गए हैं.

डीयू शिक्षक VC ऑफिस में नारे लगा रहे हैं

इस प्रदर्शन के दौरान डीयू के शिक्षक लगातार कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और 28 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

'4,500 शिक्षकों की नौकरी खतरे में आई'
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक कुलपति कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए उसे कब्जा करने में कामयाब हुए हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे एक शिक्षक ने कहा कि 28 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर के चलते करीब 4,500 शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है. इसके चलते हम शिक्षक इस तरह के प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं.

'वीसी ने शिक्षकों की मांग को नजरअंदाज किया'
उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले को सुलझाने के लिए वीसी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने शिक्षकों की मांग को नजरअंदाज कर दिया.

डीयू में चल रही है सेमेस्टर परीक्षा
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में फिलहाल सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है और शिक्षकों के हड़ताल के कारण परीक्षा नॉन टीचिंग के स्टॉफ की मदद से आयोजित की जा रही है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details