दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के जहांगीरपुरी में दशहरा मेला दिखाने जाना पड़ा भारी, घर से चोर ले उड़े 4 लाख का सामान - साढ़े चार लाख का सामान

दिल्ली के जहांगीरपुरी एफ ब्लॉक में विजयादशमी के दिन एक महिला को बेटे को मेला दिखाने ले जाना भारी पड़ गया. शाम ढलते ही चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ कर नकदी और गहने सहित करीब 4.5 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली और फरार हो गए. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 5:20 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी एफ ब्लॉक में विजयादशमी को शाम ढलते ही चोरों ने एक घर में चोरीकी वारदात को अंजाम दे दिया. महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के एक घर में ताला बंद था और घर के लोग बाहर गए हुए थे. चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

घर का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों ने घर वालों को सूचना दी. चोर घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए और गहने मिलाकर साढ़े चार लाख का सामान (four and a half lacs goods) लेकर फरार हो गए. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :-जहांगीरपुरी: चोरी की वारदात का वायरल वीडियो, आंख मूंद बैठी पुलिस


बेटे को दशहरा मेला दिखाने ले गई थी घर की मालकिन : राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी एफ ब्लॉक में देखने को मिली. चोर घर में लगे तीन ताले तोड़कर अंदर दाखिल हुए और घर के अंदर रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, ज्वैलरी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान मिलाकर करीब साढ़े चार लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि घर में जिस वक्त चोरी हुई घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घर के मालिक दुकान पर गए थे. उनकी पत्नी बेटे को लेकर दशहरे का मेला दिखाने के लिए बेटे की नानी के घर चली गई. घर में ताला लगा था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया.

1.5 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और गहने ले गए चोर :चोरों ने पहले मेन गेट के ताले को काटा और उसके बाद दो अन्य तालों को तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए और बड़ी तसल्ली से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये की ज्वेलरी और सामान लेकर फरार हो गए.

पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने जब घर का ताला टूटा देखा तो इस बात की जानकारी उन्होंने मकान मालिक रवि को दी. इसके बाद रवि घर पर पहुंचे और अपने परिवार को भी बुलाया. घर के अंदर देखा तो ज्वेलरी और सामान मौजूद नहीं था.

फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है लेकिन चोरी की वारदातों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वही पुलिस का दावा है कि जल्दी पूरे मामले को सुलझा लेगी.

ये भी पढ़ें :-जहांगीरपुरी: चोरी के सामान को नशाखोर लगा रहे आग, पुलिस-प्रशासन बेखबर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details