दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: आपसी रंजिश के चलते स्वरूप नगर इलाके में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार - युवक को चाकू मारकर घायल

उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में आपसी विवाद के चलते एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. युवक के पेट में चाकू फंसा हुआ था. डॉक्टरों ने उसे तत्काल सर्जरी की बात कही और एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 9:41 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. मामूली सी बात पर लोग एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो चुके हैं. ताजा मामला दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से सामने आया है. स्वरूप नगर जे-ब्लॉक में 18 वर्षीय हरप्रीत नामक एक युवक पर कुछ लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़के शराब के नशे में थे और उसी नशे के बाद कोई मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने हरप्रीत पर चाकू से वार कर दिया.

पीड़ित हरप्रीत स्वरूप नगर में गड्ढा कॉलोनी का रहनेवाला है और यह चाकू अभी भी हरप्रीत के शरीर में फंसा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि हरप्रीत का पहले भी मामूली विवाद हुआ था, तो उन्हीं लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और घायल हालत में हरप्रीत को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां से हालत बिगड़ता देख उसे डॉक्टरों ने एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि हरप्रीत को तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जल्द से जल्द शरीर से चाकू निकाला जाए. उसके शरीर से लगातार खून बह रहा है और यह जानलेवा भी हो सकता है.

फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है, जहां पुलिस लगातार पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ भी की जा रही है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details