नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने का जिम्मा खुद उठा लिया है. पुलिस और एनजीओ के साझा प्रयास से हर रोज करीब साढे तीन हजार लोगों को पका हुआ खाना सुबह शाम मुहैया कराया जाता है. साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर लोगों को राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस द्वारा 10 अलग-अलग जगहों पर खाने की व्यवस्था की जाती है. दिल्ली पुलिस ने कुछ एनजीओ के साथ मिलकर इस तरीके का प्रयास शुरू किया है, ताकि बुराड़ी इलाके में पूरी तरीके से लॉकडाउन का पालन किया जा सके.