दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खराब मौसम और घने कोहरे का फ्लाइटों पर असर, 6 फ्लाइट हुई डायवर्ट - Delhi Weather Report

खराब मौसम के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई और छह उड़ाने को रविवार को डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को जानकारी दी है की शाम तक कोहरा और बढ़ सकता है.

due to bad weather and dense fog 6 flights are diverted from IGI airport
IGI एयरपोर्ट से हुई 6 फ्लाइट डायवर्ट

By

Published : Dec 29, 2019, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जहां ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा रहा है. रविवार को कई फ्लैटों को डायवर्ट किया गया तो कई फ्लाइट देरी से आ रही हैं. ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

IGI एयरपोर्ट से हुई 6 फ्लाइट डायवर्ट

विजिबिलिटी कम होने के चलते हुई कई समस्याएं
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह मौसम में काफी सुधार था लेकिन रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के चलते पायलट को लैंडिंग करने में काफी दिक्कतें आ रही थी. ऐसे में छह उड़ानों को एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.

शाम तक बढ़ेगा कोहरा
बताया जा रहा है कि शाम तक ये संख्या और भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग से एयरपोर्ट के अधिकारियों को जानकारी मिल रही है शाम के वक्त कोहरा एक बार फिर हो सकता है जिससे इसका असर उड़ानों पड़ेगा.

एक घंटे की देरी से उड़ रही फ्लाइट
अहम बात ये भी है कि मौसम के चलते जहां एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है तो वहीं दूसरी ओर जाने वाली फ्लाइट ओं पर भी इसका असर पड़ा है. आपको बता दें कि सुबह रनवे पर विजिबिलिटी कम थी जिसके बाद एक घंटे की देरी से उड़ाने जा पा रही हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बाकी दिन के मुताबिक रविवार को मौसम में काफी सुधार था जिसके बाद उड़ानों को सही समय पर भेजा गया है.

अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग से लगातार बातचीत कर उड़ानों को लैंड और टेक ऑफ कराया जा रहा है जिससे कि यात्रियों को परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details