नई दिल्ली: जेएनयू के छात्रों के समर्थन में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल आज दोपहर नॉर्थ कैंपस की आर्ट्स फैकल्टी में आईसा समेत सभी लेफ्ट छात्र संगठनों ने मिलकर जेएनयू के छात्रों के समर्थन में एक विरोध मार्च निकाला.
सस्ती शिक्षा के लिए DU के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और सस्ती शिक्षा की मांग की गई. जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए सस्ती शिक्षा की मांग करना था.
लेफ्ट-विंग कर रहा था लीड
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस की आर्ट्स फैकल्टी में इस पूरे विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसे लेफ्ट-विंग का छात्र संगठन आइसा लीड कर रहा था. इस विरोध प्रदर्शन में बकायदा एक मार्च में निकाला गया, पूरे मार्च के दौरान केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई साथ ही साथ बढ़ाई गई फीस को वापस लेने की मांग भी की गई.
प्रदर्शन करते DU के छात्र
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि वह जेएनयू के छात्रों के समर्थन में है. पूरे देश भर में सभी छात्रों को सस्ती शिक्षा पाने का अधिकार है और उन्हें मिलनी भी चाहिए जिसके लिए आज छात्र सड़कों पर उतरे हैं. हमारे इस विरोध प्रदर्शन का एकमात्र उद्देश्य है कि जेएनयू के छात्रों के साथ-साथ सभी छात्रों को सस्ती दरों पर शिक्षा मिलनी चाहिए यह हमारा अधिकार है.