नई दिल्ली: डीयू के नार्थ कैंपस के पास बनने वाले 39 मंजिला बिल्डिंग का विरोध तेज हो गया है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैकड़ों छात्र-छत्राओं के साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने MCD और DMRC के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और एमसीडी का शव यात्रा भी निकाला.
DU: नॉर्थ कैंपस के पास 39 मंजिला इमारत बनने का विरोध तेज - डीएमआरसी
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के पास 39 मंजिला इमारत बनने का विरोध तेज हो गया है. छात्रों का आरोप है इस इमारत के बनने से छात्र-छात्राओं की निजता का हनन होगा.
![DU: नॉर्थ कैंपस के पास 39 मंजिला इमारत बनने का विरोध तेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5030190-thumbnail-3x2-image.jpg)
सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ एबीवीपी ने मेट्रो स्टेशन के पास बनने वाले हाई राइज 39 मंजिला बिलिडिंग के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. इनका आरोप है कि डीएमआरसी ने कैंपस से सटे जमीन को रक्षा मंत्रालय से लेकर उसे प्राइवेट बिल्डर्स को बेचा है. बिल्डिंग बनाये जाने का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है.
छात्रों का आरोप है इस इमारत के बनने से डीयू को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. ये सुरक्षा की से भी ठीक नहीं है. इनकी मांग है कि रक्षा मंत्रालय इसपर तुरंत रोक लगाए. नहीं तो प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने भी एमसीडी का शव यात्रा निकालते हुए विरोध जताया.