नई दिल्ली:डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी के आधिकारिक आवास के साथ में बन रही 39 फ्लोर की बिल्डिंग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी को लेकर नार्थ कैंपस में स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज की लॉ फैकल्टी सहित कई कॉलेज और विभाग के छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने दिल्ली नगर निगम और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा. जब तक ये निर्माण कार्य नहीं रूक जाता है. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि इस जगह पर 39 फ्लोर बिल्डिंग नहीं बल्कि हॉस्टल का निर्माण किया जाए.
'यूनिवर्सिटी प्रशासन की आंख काफी देर से खुली'
प्रदर्शन में शामिल डीयू से शोध कर रहे छात्र संदीप शर्मा ने कहा कि अभी तक लोगों की एक धारणा बनी हुई है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों का साथ दे रहा है. कोर्ट का सहारा ले रहा है. साथ ही उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की आंख काफी देर से खुली है. यूनिवर्सिटी प्रशासन पहले सोया हुआ था. लेकिन सोए हुए होने के कारण पानी सिर के ऊपर चला गया है, तब जाकर नींद खुली है.
साथ ही कहा कि डीयू का हर छात्र इस 39 फ्लोर की इमारत के खिलाफ है और इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा.