नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं अब इसका असर कॉलेज की वार्षिक परीक्षाओं पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अप्रैल माह में आयोजित होने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की बीए और बीकॉम की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
DU: कोरोना के कारण SOL की वार्षिक परीक्षाएं हुईं स्थगित, जल्द जारी होगी नई डेटशीट
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वार्षिक परीक्षा स्थगित करने को लेकर अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जल्द ही नई डेटशीट जारी कर छात्रों को सूचना दी जाएगी.
SOL की परीक्षा हुई स्थगित
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वार्षिक परीक्षा स्थगित करने को लेकर अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जल्द ही नई डेटशीट जारी कर छात्रों को सूचना दी जाएगी. मालूम हो कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए और बीकॉम की वार्षिक परीक्षा 4 अप्रैल और 5 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी.
जल्द जारी की जाएगी नई डेट शीट
एसओएल ने कहा है कि परीक्षा विभाग से नई जानकारी मिलने के बाद परीक्षा संबंधित जानकारी एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.