नई दिल्लीःडीयूमें रेगुलर, एनसीवेब और एसओएल के एनुअल मोड और सेमेस्टर छात्रों के लिए आयोजित होने वाले ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को लेकर संशोधित तारीख जारी कर दी गई है. बता दें कि यह परीक्षा 10 अगस्त से 29 अगस्त तक जारी रहेगी. वहीं डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
डीयू में ओबीई के लिए संशोधित डेट शीट जारी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम 10 अगस्त से शुरू होगा. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी. ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया गया है.
2 घंटे के अंदर छात्रों को सभी प्रश्नों के जवाब लिखने होंगे. इसके अलावा एक घंटा अतिरिक्त उन्हें प्रश्न पत्र डाउनलोड, आंसर शीट स्कैन, अपलोड आदि करने के लिए दिया गया है. जिसे मिलाकर छात्रों को प्रश्नों के जवाब देने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने का फैसला लिया गया है. बता दें कि ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को लेकर छात्र और शिक्षक का लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था.