दिल्ली विवि: DDU में जल्द शुरू होगा आइसोलेशन सेंटर, 180 बेड की होगी क्षमता - DU Dean of College Prof Balaram Paani
डीयू के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बनने वाले इस आइसोलेशन सेंटर में 180 बेड की क्षमता होगी, जिसमें से कुछ ऑक्सीजन युक्त होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह आइसोलेशन सेंटर इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो जाएगा.
![दिल्ली विवि: DDU में जल्द शुरू होगा आइसोलेशन सेंटर, 180 बेड की होगी क्षमता DU Isolation center to be started soon at DDU capacity will be 180 beds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11561264-531-11561264-1619542028386.jpg)
नई दिल्ली:देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) कॉलेज में आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन से पिछले कई दिनों से कैंपस में कोविड-19 केयर सेंटर बनाने की मांग कर रहे थे.
180 बेड की होगी क्षमता
वहीं डीयू के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बनने वाले इस आइसोलेशन सेंटर में 180 बेड की क्षमता होगी. जिसमें से कुछ ऑक्सीजन युक्त होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह आइसोलेशन सेंटर इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो जाएगा. वहीं प्रो. बलराम पाणि ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर को दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के हॉस्टल ब्लॉक में बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आइसोलेशन सेंटर को दिल्ली सरकार और द्वारका में स्थित इस्कॉन टेम्पल के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. प्रो. बलराम पाणि ने बताया कि डीयू में इस महामारी से अब तक लगभग 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
TAGGED:
DU Isolation center news