दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: परीक्षा से पहले छात्रों को स्वास्थ्य की देनी होगी अंडरटेकिंग - कोविड नियम

डीयू ने दूसरे चरण की फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने स्वास्थ्य की एक अंडरटेकिंग देनी होगी. छात्रों को अपने स्वास्थ्य का विवरण देना होगा कि उन्हें किसी प्रकार की खांसी जुखाम बुखार नहीं है. इसके अलावा ये भी बताना होगा कि वो कंटेनमेंट जोन में नहीं रहते हैं.

Du final year exams covid norms
डीयू ने दूसरे चरण की फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा

By

Published : Sep 8, 2020, 11:57 AM IST

नई दिल्ली:डीयू में 14 सितंबर से शुरू होने वाली दूसरे चरण की फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने स्वास्थ्य की एक अंडरटेकिंग देनी होगी.

डीयू दूसरे चरण की फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा

इसके अलावा परीक्षा में बैठने का प्लान छात्रों को एक दिन पहले मेल या व्हाट्सएप से भेज दिया जाएगा. बता दें कि छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मिलेगा.



स्वास्थ्य का देना होगा स्वघोषित अंडरटेकिंग

बता दें कि अंडरटेकिंग में छात्रों को अपने स्वास्थ्य का विवरण देना होगा कि उन्हें किसी प्रकार की खांसी जुखाम बुखार नहीं है. इसके अलावा ये भी बताना होगा कि वो कंटेनमेंट जोन में नहीं रहते हैं. साथ ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं, जिसे कोरोना हुआ हो या जो क्वारंटाइन में रहा हो.

वहीं सभी स्टाफ और छात्रों का प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा.



बॉक्स में जमा की जाएगी उत्तर पुस्तिका

वहीं परीक्षा केंद्र में दो छात्रों के बीच दो सीट की दूरी होगी. परीक्षा केंद्र को समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा. एहतियात के तौर पर उत्तर पुस्तिका जमा कराने के लिए एक बॉक्स रखा जाएगा. सभी छात्रों को परीक्षा पूरी होने के बाद परस्पर दूरी का ध्यान रखते हुए अपनी उत्तर पुस्तिका इसी बॉक्स में जमा करनी होगी.

ये बॉक्स हर परीक्षा के बाद सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं एग्जाम के बाद एक-एक कर परीक्षा हॉल के बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.



वहीं परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details