दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़कों पर उतरे DU के 4000 शिक्षक, 40 दिनों से जारी है हड़ताल - DU Ad Hoc and contract teachers on strike

दिल्ली विश्वविद्यालय के एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स पिछले 40 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. डूटा के अध्यक्ष ने बातचीत में कहा 5 दिसंबर को सरकार के साथ बातचीत के दौरान काफी मांगों के पर सहमति हो गई थी. हमारी मांगे मान ली गई थी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में उन सभी मांगों के ऊपर अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है. जब तक अध्यापकों को लेकर नोटिफिकेशन नहीं आता और शिक्षकों को पक्का नहीं किया जाता तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी.

DU Ad Hoc and contract teachers on strike
सड़कों पर उतरे DU के शिक्षक

By

Published : Jan 10, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: डीयू के एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स पिछले 40 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. सभी शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को जब तक पक्का नहीं किया जाता उनकी हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी. इसी बीच आज डूटा ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला.

सड़कों पर उतरे DU के 4000 शिक्षक

16 तारीख को होगी अध्यापक संघ की जनरल बॉडी मीटिंग
डूटा के अध्यक्ष राजीव रे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को पक्का नहीं किया जाता और एमएचआरडी द्वारा जिन मांगों के ऊपर सहमति हुई थी. उन सभी मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रशासन सही तरीके से लागू नहीं करता, तब तक इसी तरह से अध्यापकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 16 तारीख को अध्यापक संघ की जनरल बॉडी मीटिंग होनी है, जिसके अंदर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

सड़कों पर उतरे DU के 4000 शिक्षक

डूटा के अध्यक्ष ने बातचीत में कहा 5 दिसंबर को सरकार के साथ बातचीत के दौरान काफी मांगों के पर सहमति हो गई थी. हमारी मांगे मान ली गई थी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में उन सभी मांगों के ऊपर अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है. जब तक अध्यापकों को लेकर नोटिफिकेशन नहीं आता और शिक्षकों को पक्का नहीं किया जाता तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. बताया गया कि इन शिक्षकों की संख्या 4000 के करीब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details