दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: साइंस छात्रों के लिए नौकरी पाने का मौका, 8 नवंबर को होगा प्लेसमेंट ड्राइव - जूलॉजी के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ड्राइव

डीयू की कैंपस प्लेसमेंट सेल की तरफ से 8 नवंबर को दूसरी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है. जिसमें साइंस के छात्रों के पास नौकरी पाने का मौका होगा. इसमें स्टूडेंट का लिखित टेस्ट लिया जाएगा.

DU 2nd placement drive science

By

Published : Nov 7, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट सेल की तरफ से हर साल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है. जिसमें यूनिवर्सिटी के तमाम छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलता है. इसी कड़ी में 8 नवंबर को दूसरी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है. जिसमें साइंस के छात्रों के पास नौकरी पाने का मौका होगा.

8 नवंबर को होगा दूसरा प्लेसमेंट ड्राइव


साइंस विषय के छात्रों के पास है मौका
सीपीसी के अधिकारियों के मुताबिक फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी और जूलॉजी के स्टूडेंट्स इस ड्राइव में भाग ले सकते हैं, क्योंकि इसमें अधिकतर कंपनियां इन्हीं विषयों से जुड़ी आएंगी.

छात्रों का लिया जाएगा लिखित टेस्ट
बीटेक, एमएससी, पीएचडी या ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं. स्टूडेंट का लिखित टेस्ट लिया जाएगा. ये टेस्ट क्लियर करने के लिए सीबीएसई का 11वीं और 12वीं, जेईई और नेट के सैंपल पेपर कॉपी छात्रों को पढ़ने होगें.

26 सितंबर को थी पहली प्लेसमेंट ड्राइव
इससे पहले 26 सितंबर को कैंपस प्लेसमेंट सेल की तरफ से पहली ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें तमाम छात्रों को नौकरियां मिली थी. इसी कड़ी में दूसरी प्लेसमेंट ड्राइव में जो कंपनियां ड्राइव में छात्रों को नौकरी देने के लिए आएंगी. वो ट्रेनिंग फैकेल्टी के तौर पर छात्रों को नौकरी देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details