नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में क्लस्टर बसों के तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कोहराम से दिल्ली की आम जनता पूरी तरह से वाकिफ है. अब दिल्ली की डीटीसी की बसें चलती-फिरती बारूद से कम नहीं नजर आ रही है. दरअसल, अभी पूरी तरह से दिल्ली में गर्मी का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है कि दिल्ली की डीटीसी की बसों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ताजा मामला रिंग रोड स्थित ब्रिटानिया चौक का है, जहां पर डीटीसी की एक बस में अचानक आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई.
प्रत्यदर्शियों के अनुसार ग्रीन लाईन बस आजादपुर की तरफ से पंजाबी बाग की ओर जा रही थी. जब बस ब्रिटानिया चौक के नीचे से गुजरी कि अचानक ही बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. ड्राइवर ने ततपरता दिखाते हुए बस से सवारियों को नीचे उतार दिया. फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई और वह मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी. आशंका है कि ओवर हिटिंग या शॉर्ट सर्किट के कारण बस में अचानक आग लगी होगी.